धन्यवाद गूगल !!!!!!
गूगल इंक का आभार !! उनके इस बेहतरीन कार्य हेतु जिसकी वजह से आज हम भारतीय लोग अपनी मात्र भाषा में इतनी सुबिधा पूर्वक कार्य कर रहे है और विचारो के बेरोकटोक आदान प्रदान हो रहे है। आज जब अंग्रेजी राज है, (अंग्रेजी भाषा) सामान्य जन भी हिंदी के नाम पर झेप महसूस करते है और अंग्रेजी न जानने पर शर्मिंदा और छुब्ध महसूस करते है, ऐसे समय में जब अंग्रेजी ही कंप्यूटर के लिए अनिवार्य सी हो, गूगल का यह कार्य न सिर्फ प्रसंस्निये है अपितु हम हिंदी वालो पर एक ऋण की तरह है। गूगल टीम आपके इस अति सराहनीय कार्य के लिए कोटि कोटि साधुबाद !!!!!