Posts

Showing posts from December 4, 2011
Image
 सदा बहार, अत्तयंत सकारात्मक सोंच वाले, तथा सिनेमाई जगत में अपनी एक अलग शैली के लिए मशहूर अभिनेता देव आनंद साहब नहीं रहे. उनकी फिल्मे जहाँ एक ओरे उनके बेमिशाल अभिनय  के लिए जानी जाती है वही दूसरी और मनमोहक गीत के लिए भी. भगवन उनको शांति दे और परिवार वालों को इस शोक्दायी पल से उबरने की शक्ती दे.