Posts

Showing posts from October 31, 2010

दीपावली की हार्दिक बधाई !!!

Image
  आप सब को दीपावली की हार्दिक बधाई ! यह प्रकाश पर्व आप के मन को रोशन करे और वहां से अंधेरों को दूर करे !! 

आदर्श सोसाइटी ??

आदर्श सोसाइटी के नाम पर जो अनादर्श गढ़े गए हैं उस पर आम जनता एक बार और कराही है. एसा इसलिए क्योंकि हम भारत के लोग सदियों की गुलामी के बाद अपने स्वाभिमान और उज्जवल चरित्र के लहूलुहान शरीर  लेकर चल रहे है. जब भी कोई उसपर  एक वार करता है या फिर भ्रष्ट चारी पिशाचों के नाखून चुभते है तो एक हलकी कराह निकलती है और फिर ख़ामोशी छा जाती है.                                                          अपना बलिदान देकर देश की आन बान और शान रखने वाले महावीरों के नाम पर बनी आदर्श सोसाइटी में राजनेताओं तथा नौकरशाहों ने जो बन्दर बाँट की है क्या यह देश का एसा पहला मामला है ? न तो यह पहला एसा मामला है और न ही श्री अशोक चौहान एसे पहले व्यक्ति है.          ...