Posts

Showing posts from February 14, 2010

शारुख का पाकिस्तान प्रेम !!!

शारुख खान के बयां पर शिव सेना का विलाप उचित है या नहीं, इस पर मई कोई नयी बहेस करना नहीं चाहता । किन्तु मिस्टर खान की पाकिस्तानी खिलाडियों के प्रति हमदर्दी भरा लहजा मुझे समझ में नहीं आया। सब जानते है की पाकिस्तान के साथ हमारे समबन्ध इस समय जो भी है वो क्यों है ??? और किसकी वजह से है ???? क्या पाकिस्तानी क्रिकेटर पाकिस्तानी शोच से परे है ??? क्या उनमे से किसी ने, और मै यहाँ तक कहना चाहूँगा की किसी रुतबा रखने वाले पाकिस्तानी ने कभी भारतीयओं के प्रति वही हमदर्दी और दोस्ती का बयां दिया है ??? यह पहला मोका नहीं है जब खान महोदय देश के ऊपर धार्मिक बंधुता को तरजीह दे रहे हैं। अगर आप को याद हो तो २० - २० विश्व कप हरने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दुनिया भर के मुसलमानों से छमा मांगी थी, और दुसरे दिन एक बयान में मिस्टर खान उसके सफाई में बयां देते नजर आये थे । लन्दन में एक सार्वजानिक सभा के दौरान मिस्टर खान के उद्गार थे की हम भारतीय और पाकिस्तानी एक जैसे हैं और सामान सांस्कृतिक मूल्यों का साझा करते है । उसी समय बड़े विश्वास और गर्व से उन्होंने बताया की पाकिस्तान हमारा अच्छा पडोसी है ???? मेरा एक ही...
Image

"ऊंचाई और हम"

Image
हम जितना ऊँचा उठते जाते हैं निचे वालों को हम उतना छोटे दीखते हैं।

"भारत माँ के लाल"

Image