बी जे पी लगे रहो .......
बी जे पी ने कर्णाटक मे भी परचम लहराया , कांग्रेस मुह ताकती रही । देव गौडा जी जा कर कही चुल्लू भर पानी धुध ली जिए नाक डुबोने को। शर्म अति है देव गौडा जैसे लोगो पर । नेता के नाम पर कोरी गाली। सत्ता के लिए जनता के साथ कैसा शर्मनाक खेल ? परिणाम दुनिया देख रही है । जनता सब जानती है , समय आने पर बताती है। देव गौडा और उनके जैसे सत्ता लोलुप दम्भियो को सीख लेना चाहिए । कांग्रेस अभी समय है चेत जाओ । संसदिये चुनाव आने वाले है। यही हाल रहा तो नाव डूबेगी तय है। बिना नेता के कैसी पार्टी ?चुनाव हो जाने तक प्रधान मंत्री कौन होगा किसी को कोई ख़बर नही । जनता पारदर्शिता चाहती है । राहुल , सोनिया या मनमोहन आखिर कौन ? बी जे पी जीत का जश्न मत मनाओ ये एक बड़ी जिम्मेदारी है। जनता की अकंछाये पुरी न हुईं तो तुम भी जनार्दन के कोप से न बचोगे। येदुरप्पा जी बधाई। जिस बात के लिए अब तक जाने जाते रहे है उस पर कायम रहे। गरीब से गरीब और कमजोर दबे कुचलों को जब तक ये न महसूस होने लगे की यह देश उनका है, उनकी आवाज मे असर है, तब तक प्रजा तंत्र की यात्रा अधूरी है। उम्मीद है आप यह सबक याद रखेंगे.
एकदम सही कहा है। सरकार बनाना आसान है किन्तु सही रूप से चलाना कठिन । स्वागत है।
ReplyDeleteअच्छा लिखा है।
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete