बिहार
बिहार में हर तरफ विकासवादी राजनीत का ही जलवा है . लालू प्रसाद यादव भी अब जातिवाद को तिलांजलि देकर विकासवाद को अपनी नव का सहारा बना रहो है. ये चुनाव वाकई में बिहार की दिशा निर्धारित करेंगे . बिहार को अपराध, बाहुबली, जाती, और भ्रस्ताचार का दलदल या विकास की साफ अबो हवा में से किसी यक को चुनना होगा.